Hath Me Khujli Hona Meaning

Hath Me Khujli Hona:  जीवन में कई ऐसी छोटी-बड़ी घटनाएं घटती हैं, जिन्हें हम अपने भविष्य से जोड़कर देखते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं शकुन शास्त्र में हाथों में खुजली का क्या मतलब है। 

Hath Me Khujli Hona Meaning

 

विस्तार

Hath Me Khujli Honaशकुन शास्त्र ज्योतिष का एक भाग है। इसमें जीवन में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं से भविष्य का आकलन किया जाता है। जीवन में कई ऐसी छोटी-बड़ी घटनाएं घटती हैं, जिन्हें हम अपने भविष्य से जोड़कर देखते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं शकुन शास्त्र में हाथों में खुजली का क्या मतलब है।

दाहिने हाथ में खुजली

शकुन शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ या शरीर के दाहिने हिस्से में खुजली होती है तो यह अशुभ माना जाता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि आपको धन की हानि हो सकती है या आपको अनावश्यक चीजों पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपना पैसा सोच-समझकर खर्च करने की जरूरत है।

बाएं हाथ में खुजली

अगर किसी व्यक्ति के बाएं हाथ में बार-बार खुजली हो रही है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि आपको जल्द ही धन लाभ हो सकता है। शकुन शास्त्र में माना जाता है कि जब भी आपके बाएं हाथ में खुजली हो तो इसका मतलब है कि अच्छे दिन आने वाले हैं।

जब इन हिस्सों में खुजली होती है

हाथों के अलावा शरीर के कुछ ऐसे हिस्से भी हैं जिनमें खुजली का खास मतलब माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति के पैरों में खुजली होती है तो समझ लें कि आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं। वहीं अगर किसी व्यक्ति को सपने में सीने पर खुजली हो तो इसे भी एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। इसका मतलब है कि आपको धन लाभ होने वाला है।

In case you have found a mistake in the text, please send a message to the author by selecting the mistake and pressing Ctrl-Enter.
Saurabh Sharma 2
https://www.jeevanjali.com/
Comments (0)

    No comments yet

You must be logged in to comment.

Sign In