Pm Uday Yojana

Pm Uday Yojana
2 min read
  • प्रधानमंत्री उदय योजना के माध्यम से अवैध कॉलोनियां रजिस्टर्ड हो जायेगी। pm uday login
  • अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बेघर होने का डर ख़त्म हो जाएगा।pm uday
  • उदय योजना के अंतरगत अवैध कालोनियों में रहने वाले लोग अपने मकान या जमीन का रजिस्ट्रेशन करके उसके वैध पेपर्स प्राप्त कर सकते है और उसे लोन आदि में भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे पहले ये सम्भव नहीं था। 
  • यदि किसी ने मकान को पावर ऑफ़ अटोर्नी पर ख़रीदा है तो वह केवल अंतिम पावर ऑफ़ अटोर्नी को दिखाकर अपने मकान का रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
  • केंद्र सरकार के इस फैसले से दिल्ली के अवैध कालोनियों में रहने वाले करीब 40 लाख लोगो को फायदा मिलेगा।
  • इससे दिल्ली की बहुत बड़ी जनसँख्या के लाभान्वित होने की उम्मीद है।
  • अवैध कालोनी में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को अब बेघर नहीं होना पड़ेगा व उनकी जमीन जायदाद उन्ही के पास रहेगी।
  • Pradhanmantri Uday Yojana में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे व सारा कार्य ऑनलाइन ही संपन्न हो जायेगा।
  • अवैध कॉलोनियां रजिस्टर्ड होने से, इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग, बैंको से Home Loan (गृह ऋण) जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करवा सकते हैं।

 

Important Documents
पीएम उदय योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ये है:-

आधार कार्ड
निवास प्रमाण
मोबाईल नंबर
प्लॉट नंबर / हाउस नंबर
भुगतान दस्तावेज़
बिजली का बिल
बेचने का समझौता
पासपोर्ट साइज फोटो
कबजा दस्तावेज़
कालोनी का नाम
कॉलोनी पंजीकरण संख्या
प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:-

आवेदन करने हेतु प्रधानमंत्री उदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

In case you have found a mistake in the text, please send a message to the author by selecting the mistake and pressing Ctrl-Enter.
pmuday scheme 2
DDA PM-Uday Yojana is a government of India initiative for Delhi residents that allows those who own property in 1731 unauthorized colonies to apply for ownersh...
Comments (0)

    No comments yet

You must be logged in to comment.

Sign In