Upcoming Hybrid Cars In India Under 10 Lakhs

Upcoming Hybrid Cars In India Under 10 Lakhs
7 min read

Upcoming Hybrid Cars In India Under 10 Lakhs: हमारे इस लेख में आपका स्वागत है, जहाँ आज के समय पेट्रोल और डीज़ल कॉस्ट के द्वारा किया जाने वाला एमिशन कहीं ना कहीं बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वॉर्मिंग को इन्क्रीज़ करने में।

लेकिन वहीं दूसरी ओर Hybrid कॉस्ट का जो ऑप्शन है वो इन सब चीजों को काफी हद तक कम करता है। तो आज आपके लिए मैं लेकर आया हूँ। 5 ऐसी गाड़ियां जो Hybrid पावर ट्रेन के साथ में आपको देखने के लिए मिलेंगी। इंडियन मार्केट के अंदर अगर आप भी लेना चाहते हैं एक Hybrid कार तो इस लेख को आप अंत तक जरूर देखना जल्दी से इस लेख को स्टार्ट करते है। 

5. Honda HR V: Upcoming Hybrid Cars In India Under 10 Lakhs

पांचवी कार की बात करते हैं तो हमारी इस लिस्ट में पांचवी कार आती है। “HONDA HR V” ये एक Hybrid मिड साइज एसयूवी रहेगी, जो होंडा कंपनी की तरफ से क्रेटा के राइवल में लॉन्च की जाएगी। हालांकि ये गाड़ी ग्लोबल मार्केट के अंदर ऑलरेडी लॉन्च की जा चुकी है और वहाँ पर ये बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल कार है।

हालांकि इंडिया में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत 10 लाख रुपये से स्टार्ट होगी। बेसिकली इस गाड़ी के अंदर दो इन जीन्स आएँगे। पहला रहेगा 1.5 लीटर आई वीटेक पेट्रोल इंजिन जो 121 पीएस की पावर और 145 तक का आपको टॉल डिलिवर कर के देगा। ये इंजन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ में पिर रहेगा। इसके अलावा जो दूसरा इंजिन है वो रहेगा इसका मेन हाइलाइट 1.5 लीटर आइएमडी हाइब्रिड पेट्रोल इंजिन जिसमे आपको 129 बीएचपी की पावर और 253 तक का टॉक देखने के लिए मिलेगा।

इस इन जिनके साथ मैं आपको रीजेनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया जाएगा, जोकि हेल्प करेगा। इस गाड़ी के अंदर लगी हुई बैटरी को री चार्ज करने में लेकिन गाइस ऑन द अदर हैंड इस गाड़ी के अंदर बेसिक से लेकर ऐडवान्स तक के इन्टीरीअर और सेफ्टी सारे फीचर्स अवेलेबल कराये जाएंगे। लॉन्च की बात करें तो “HONDA HR V” 2023 के खत्म होने से पहले भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। 

4. Maruti Suzuki Swift Hybrid: Upcoming Hybrid Cars In India Under 10 Lakhs

नंबर 4 कार आती है “Maruti Suzuki Swift Hybrid” स्विफट एक ऐसी कार है जो हर उस इंडियन लड़के के लिए ड्रीम कार है जिसका बजट पांच से 6 लाख होता है। लेकिन अब आपको स्विफ्ट की कीमत थोड़ी ज्यादा देखने के लिए मिले गी इसकी कीमत और लगभग 10 लाख रुपये से स्टार्ट होगी। लेकिन ये अब आएगी हाइब्रिड पावर ट्रेन के साथ में।

लेकिन ऐसा नहीं है। पिछली वाली को डिस्कन्टिन्यू किया जाएगा। नॉर्मल पेट्रोल और सीएनजी स्वीट भी आपको देखने के लिए मिलेगी। खैर वापस आते हैं स्विफ्ट हाइब्रिड पे तो सिर्फ हाइब्रिड के अंदर। आपको लुक्स में कुछ खास चेंजेस देखने के लिए नहीं मिलेंगे। इंजिन की बात करें तो वहाँ पर बड़ा चेंज और बड़ा अपडेट रहेगा। अब आपको स्विफ्ट हाइब्रिड के अंदर 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कि एक बैटरी पैक के साथ में प्यार रहेगा और ये आपको 91 पीस तक की पावर 100 एटीएम तक का कॉल डिलीवर कर के देगा।

ये इंजिन फाइव स्पीड एमटी गियरबॉक्स के साथ में प्यार रहेगा। साथ में आपको पैदा शिफ्टर का ऑप्शन भी अवेलेबल कराया जायेगा। लॉन्च की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड 2024 के मार्च महीने तक लॉन्च की जाएगी। 

3. Nissan Qashqai: Upcoming Hybrid Cars In India Under 10 Lakhs

नंबर थ्री कार आती है “Nissan Qashqai” निशान के स्काई एक ऐसी कार रहे गी जो इंडियन मार्केट के अंदर निसान कंपनी के लिए रेवोल्यूशन साबित होगी। बेसिकली ये गाड़ी भी ग्लोबल मार्केट के अंदर तो आती है, लेकिन इंडिया में इसकी कीमत लगभग 25 से लेकर 30 लाख के बीच में स्टार्ट होगी। बेसिकली ये गाड़ी एक ई पॉवर्ड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ में आएगी,

जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मैं पे रहेगा। ये इंजिन आपको 188 बीएचपी तक की पावर और 250 तक का टॉक डेलिवर करके देगा। ये आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ में प्यार होता हुआ नजर आएगा। हालांकि इस गाड़ी का इंटिरियर एक प्रीमियम साइड रहेगा जहाँ पर आपको सारे ही प्रीमियम और बेहतरीन इन्टीरीअर फीचर्स ऑफर किए जाएंगे। लॉन्च इस गाड़ी का 2023 के एंड तक किया जाएगा। 

2. Mahindra XUV500: Upcoming Hybrid Cars In India Under 10 Lakhs

इंडियन मार्केट में नंबर 2 कार आती है, “Mahindra XUV500” ये गाड़ी का नया जेनरेशन रहेगा जिसमे आपको हाइब्रिड पावर ट्रेन भी दिया जाएगा। कीमत लगभग इसकी 10 लाख से स्टार्ट होगी। हालांकि गाड़ी का प्लैटफॉर्म भी अब चेंज कर दिया जाएगा। एक्सयूवी फाइव डबल ओं को अब डब्ल्यू 601 ग्लोबल प्लैटफॉर्म पे डिजाइन किया जाएगा। लुक्स इस गाड़ी के समय रहेंगे बिल्कुल एक्सयूवी सेवन डबलू की तरह की बात करें तो एक 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। 5430 बीएचपी की रहेगा। लॉन्च इस गाड़ी का 2024 के एप्रिल महीने में किया जायेगा।

1. Toyota Corolla Cross: Upcoming Hybrid Cars In India Under 10 Lakhs

नंबर 1 कार आती है “Toyota Corolla Cross”। ये एक सी सेगमेंट हाइब्रिड एसयूवी रहे गी। अगर हम इस गाड़ी को इंडिया की मोस्ट अवेटेड एसयूवी कहें तो कहना गलत नहीं होगा। इस गाड़ी का इंतजार आप में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो अभी भी कर रहे होंगे। इस गाड़ी की जो कीमत है, इंडिया के अंदर लगभग 10 लाख से स्टार्ट होगी। इस गाड़ी को टीएनजीए प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसके लुक्स बहुत ज्यादा अपराइट और अपीलिंग रहेंगे।

इंजिन की बात करें तो एक 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 98 बीएचपी की पावर और 114 तक का आपको टोल डेलिवर करके देगा। ये इंजिन आपको आइएमटी सीवीटी और ई सीवीटी गियरबॉक्स के साथ में पैर करके दिया जाएगा। साथ में टू व्हील ड्राइव और फ़ोल्डर ड्राइव की कॉन्फिग्रेशन भी दी जाएगी। ये गाडी का लॉन्च 2023 के नवंबर के महीने में कर दिया जाएगा।

Also Read: 1.68 Crore की ये कार New Porsche Panamera ग्राहक को कर दिया है हैरान!

Also Read: Mahindra Xuv200 Specification – महिंद्रा Xuv200 विशेषताएँ

Also Read: Pakistan Maruti Suzuki Alto: पाकिस्तान की मारुती सुजुकी का कीमत सुनकर लोगो के होश उस गए, जाने इस कार कीमत

Also Read: Mahindra Scorpio N के बेहतरीन फीचर्स देखकर लोग हुए फैन, और पढ़िए 

In case you have found a mistake in the text, please send a message to the author by selecting the mistake and pressing Ctrl-Enter.
Comments (0)

    No comments yet

You must be logged in to comment.

Sign In / Sign Up